मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- बंदरा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना के भूमि दाताओं व अनुरक्षकों ने वर्षों बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान की मांग को लेकर सभी मंगलवार को बीडीओ कार्यालय पहुंचे। यहां लोगों ने बीडीओ को आवेदन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ तो पानी की आपूर्ति रोकी जाएगी। लोगों ने आवेदन में बताया है कि प्रखंड की 12 पंचायत में (मतलुपुर और सिमरा को छोड़कर) अवस्थित नल जल योजना के भू दाता, अनुरक्षकों का मानदेय विगत कई वर्षों से लंबित है। कई बार पत्राचार व मौखिक गुहार लगाने के बाद भी विभाग के पोर्टल पर एमआईएस की इंट्री नहीं हो सकी है। इससे उनका भुगतान लटका है। वे बहुत दिनों से ऑफिस दर ऑफिस का चक्कर काटकर मजबूर हो चुके हैं। सभी ने प्रखंड परिसर में बैठक कर निर्णय लिया है कि जबतक म...