सासाराम, मई 8 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन पकाने वाली रसोइयों की मानदेय भुगतान लगभग दो माह से नहीं की गयी है। इस वजह से उनकी माली हालत खराब हो गई है। बताया कि अल्प वेतन के साथ विद्यालय में पूर्ण अवधि तक कार्य करने के बाद भी समय से मानदेय नहीं मिल रहा है। जिससे उनके समक्ष परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई। मध्य विद्यालय सैसड़ में कार्यरत रसोइया नागेंद प्रसाद,कौशल्या देवी, सरस्वती देवी,प्राथमिक विद्यालय मैरा में कार्यरत रुक्मीना देवी,कालिंदी देवी,रावला कुंवर आदि ने बतायी कि फरवरी के बाद मानदेय नहीं मिला। बताया एक तो अल्प मानदेय है। वह भी समय से नहीं मिलता है। ऐसे में परेशानी हो रही है। मामले में एमडीएम प्रभारी श्याम सिन्हा ने बताया कि रसोइयों का मानदेय भुगतान फरवरी माह...