आरा, नवम्बर 21 -- -स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी का नहीं हुआ भुगतान पीरो, संवाद सूत्र। स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी का मानदेय भुगतान नहीं होने पर बीडीओ ने पंचायत सचिव से जवाब तलब किया है। कातर, जितौरा जंगल महाल, खननी कला, नोनार, सुखरौली, अकरूआं, अमई, एयार और बचरी के पंचायत सचिवों को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर कारण बताने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कानूनी कारवाई की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कातर पंचायत को दो लाख 40 हजार रुपये, जितौरा जंगल महाल पंचायत को दो लाख पांच हजार, खननी कला को दो लाख, नोनार को एक लाख 80 हजार, सुखरौली को दो लाख 20 हजार, अकरूआं को एक लाख 90 हजार, अमई को एक लाख 70 हजार, एयार को एक लाख 23 हजार पांच सौ रुपये और बचरी को एक लाख 30 हजार रुपये की राशि भेजी गयी थी। स्...