बलिया, जून 24 -- बलिया, संवाददाता। मई महीने का मानदेय अब तक नहीं मिलने से आहत शिक्षामित्रों ने मंगलवार को बीएसए को सम्बोधित ज्ञापन जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ओमप्रकाश सिंह को सौंपा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा है कि शासन ने चार जून को ही बजट निर्गत कर दिया था। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में समय से भुगतान भी हो चुका है लेकिन अपने जिले में अब तक भुगतान नहीं हुआ। इस समस्या से एक सप्ताह पहले भी अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा है कि 29 जून तक भुगतान नहीं हुआ तो 30 जून को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले अखिलेश पाण्डेय, अमृत सिंह, राकेश पाण्डेय, परवेज अहमद, निर्भय नारायण राय, डिम्पल सिंह, निरुपमा सिंह, बिनोद चौबे, मंजूर हुसैन, फैसल अजीज, अवधेश भारती, लालजी वर्मा ...