पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य जल-सहिया कर्मचारी संघ के पलामू इकाई ने रविवार को मेदिनीनगर में झारखंड सरकार के वित मंत्री राधा कृष्ण किशोर को मानदेय भुगतान के लिए मांगपत्र सौंपा है। मांगपत्र के माध्यम से जलसहिया संघ ने वित मंत्री को अवगत कराया और सकारात्मक पहल का अनुरोध किया। जल सहियाओं ने कहा कि प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल सहिया का गठन किया गया है। विभिन्न गतिविधियों के आधार पर सरकार ने मार्च 2019 से मार्च 2022 तक प्रत्येक जल सहिया को एक हजार रूपये प्रत्येक माह मानदेय और प्रोत्साहन राशि दिया गया है। इसके बाद राज्य सरकार ने सम्यक समीक्षा के बाद जल सहिया को प्रतिमाह दो हजार रूपये की दर से मानदेय देने का निर्णय लिया गया है। जो सितंबर 2...