मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम में कार्यरत दैनिक व एनजीओ के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों ने मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर गुरूवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए मांगों की पूर्ति नहीं होने पर 15 मई से सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया। बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के बैनर तले नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो के नेतृत्व में सैकड़ों सफाई कर्मी प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने समझौता वार्ता के अनुरूप मानदेय बढ़ाकर 500 करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। महामंत्री ब्रहमदेव महतो ने बताया कि 16 दिसंबर 24 को संघ और नगर निगम...