हल्द्वानी, फरवरी 24 -- हल्द्वानी : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भोजनमाताओं ने शनिवार को बुद्ध पार्क में सभा की| इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया| प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की महामंत्री रजनी जोशी कहा कि यूनियन 25 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर अपनी मांगे केन्द्र सरकार के समझ रखना चाहता था| लेकिन दिल्ली पुलिस- प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी| जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।नैनीताल ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने का फैसला था कि सरकार को कुक कम हैल्पर/रसोईया/मिड-डे-मिल वर्कर को न्यूनतम वेतन दिया जाए।लेकिन इस फैसले को अभी तक लागू नहीं किया गया। रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष शारदा ने कहा कि हम भोजनमाता को मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी की जाए| इस मौके पर लालकुआँ ब्लॉक अध्यक्ष बंसती, हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा कुड...