औरंगाबाद, जून 24 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। ग्रामीण आवास सहायकों ने अपने मानदेय में बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है। इस क्रम में 27 जून को दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बिहार राज्य ग्रामीण आवास सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष समरेश सिंह द्वारा एसडीओ को दिए गए आवेदन के माध्यम से दी गई है। बताया गया कि धरना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके उपरांत शाम 7 से 8 बजे तक एक प्रतीकात्मक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा, जो धरना स्थल से अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट तक पहुंचेगा। संघ का कहना है कि वर्षों से सेवा दे रहे आवास सहायकों को ना तो पर्याप्त मानदेय मिल रहा है और ना ही भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। धरने की तैयारियों में जुटे कर्मियों में जीवन कुमार, विमलेश कुमार, मुकेश ...