पटना, सितम्बर 15 -- जीविका प्रखंडस्तरीय कर्मी संघ द्वारा गर्दनीबाग में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। राज्य के विभिन्न जिलों से आए लगभग 3850 जीविका कर्मियां ने सरकार से मानदेय में वृद्धि समेत अन्य लंबित मांगों की पूर्ति के धरना-प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जीविका कर्मियों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा जून में ही की गई थी लेकिन इसे अबतक लागू नहीं किया गया। उन्होंने इसे जल्द लागू कर अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। जीविका कर्मियों ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...