जौनपुर, फरवरी 7 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के पंचायत सहायकों ने मानदेय बढ़ाने और सेवा नियमावली बनाने के लिए गुरुवार को डाक से मुख्यमंत्री, पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के नाम डाक विभाग से ज्ञापन भेजा। पंचायत सहायकों ने यूनियन के बैनर तले दिन में लाभग 11 बजे सिकरारा चौराहा पर स्थित डाक कार्यायल पर भारी संख्या में पंचायत सहायक पहुंचे। वहां पर बैठक किया। मनीष कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर नियुक्त पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन कर जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। संदीप कुमार ने कहा कि पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित हैं। उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अर्चना मिश्रा ने कहा कि पंचायत सहायकों को मात्र छह हजार रुपये मान...