मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर बिहार राज्य न्यायमित्र संघ की ओर से शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के माता-पिता की प्रतिमा अनावरण करने सम्राट चौधरी डुमरी आए थे। उन्हें ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर राय कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने मानदेय बढ़ाने पर विचार करने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर ने कहा कि बिहार राज्य के आठ हजार से अधिक न्यायमित्रों की मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। गांव के लोगों को सस्ता-सुलभ न्याय दिलाने के लिए 2007 से लगभग 18 वर्षों ग्राम कचहरी में न्यायमित्र कार्यरत हैं। सरकार ई-कोर्ट ग्राम कचहरी जब से चालू क...