गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा सेक्टर 15 स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट पर सोमवार को ट्रक चालकों ने मोर्चा खोल दिया। हड़ताल कर चालकों ने प्लांट पर प्रदर्शन कर मानदेय और खर्चा बढ़ाने की मांग किए। हड़ताल के कारण कोई भी ट्रक सिलेंडर लेकर नहीं निकला। गीडा सेक्टर 15 स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में एलपीजी सिलेंडर में गैस भर कर गैस एजेंसियों पर आपूर्ति की जाती है। सोमवार को ट्रक चालक अचानक हड़ताल का ऐलान करते हुए सिलेंडर ले जाने से इनकार दिए। नेतृत्व कर रहे सुरेश यादव ने बताया कि एक माह से प्रबंधन को पत्रक देकर मानदेय और खर्चा बढ़ाने की मांग हो रही है। मिलने पर आश्वासन दिया जाता है लेकिन बाद में भुला दिया जाता है। अब ट्रक चालक बिना अपनी मांग पूरी हुए सिलेंडर की ढुलाई नहीं करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में रिंकू, स...