भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मानदेय बढ़ाने की मांग पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के 100 से अधिक जूनियर डॉक्टर 20 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल करेंगे। सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार से मिलकर मांगपत्र सौंपा। साथ ही बुधवार को सांकेतिक हड़ताल करने की जानकारी दी। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि हड़ताल पर जा रहे जूनियर डॉक्टरों को हमारा पूर्ण समर्थन है। छात्रों ने बताया कि नियमानुसार प्रत्येक तीन साल पर हमारा मानदेय बढ़ना चाहिए। इसको लेकर प्रधान सचिव से मिल कर मानदेय बढ़ाने की मांग की गई थी। पूर्व में हुए आंदोलन के बाद हुए समझौते के अनुसार प्रत्येक तीन साल में पीजी एवं जूनियर डॉक्टर का मानदेय बढ़ेगा। इस आधार पर पीजी छात्रों का मानदेय तो बढ़ गया। लेकिन जूनिय...