महाराजगंज, जनवरी 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आशा कार्यकर्त्रियों व आशा संगिनी ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। विमला देवी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्त्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि वे बीते करीब 20 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में निष्ठा व समर्पण के साथ सेवाएं दे रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आज भी उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय बढ़ाने व राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। विमला देवी ने आशा कार्यकर्त्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम 21 हजार रुपये मासिक मानदेय, आशा संगिनी को 26 हजार रुपये मानदेय व आशा कार्यकर्त्रियों को कम से कम 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा व बीमा प्रमाण पत्र उपलब्...