मधुबनी, अगस्त 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के रात्रि प्रहरियों ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिले के करीब 65 रात्रि प्रहरियों का मानदेय मार्च से जुलाई तक यानी पूरे पांच माह से बकाया है। विभाग को कई बार आवेदन और अनुरोध पत्र दिए जाने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं हो सका है। प्रहरियों का कहना था कि पहले से ही बेहद कम मानदेय पर सेवा देनी पड़ती है, ऐसे में महीनों तक बकाया रहने से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में डीईओ ने बताया कि भुगतान को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आवश्यक प्...