सहरसा, मई 3 -- सहरसा। मजदूर दिवस के मौके पर भाकपा माले व बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन(ऐक्टू) के कार्यकर्त्ताओं ने बिसकोमान भवन समीप शिकागो के अमर शहीद के बैदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा श्रमिक हितैषी 44श्रम कानूनों को रद्द कर गुलामी की जंजीरों में बांधना चाहते है। सरकार कॉर्पोरेट घरानों के यारी व मजदूरों के साथ गद्दारी कर रही है। 8 घंटा काम के बदले 12घंटा काम कराने में लगी हुई है। सरकारी उपक्रम को निजीकरण किया जा रहा है। डबल इंजन सरकार ठेका, मानदेय प्रथा को बढ़ावा देकर मजदूरों का शोषण है। अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की संकल्प लेने का आह्वान किया। मौके पर विक्की राम, कुंदन यादव, सागर कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, गणेश पंडित, दिनेश चौधरी, मो...