गंगापार, अप्रैल 20 -- जसरा और शंकरगढ़ के रोजगार सेवकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे रोजगार सेवकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बारा तहसील में इस समय कुल 61 रोजगार सेवक काम कर रहे हैं। इसमें से 42 रोजगार सेवक विकास खंड जसरा और 39 रोजगार सेवक विकास खंड शंकरगढ़ में कार्यरत हैं। रोजगार सेवकों को ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों की कार्य योजना से लेकर विकास कार्य तक करवाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त शासन की अन्य अनिवार्य कार्यों में भी सहभागिता सुनिश्चित करनी पड़ती है। इसके बदले इनको शासन द्वारा मानदेय के रूप में 10000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। इसमें से 2214‌ रुपये मासिक ईपीएफ कट कर रोजगार सेवकों को 7786 रुपये मासिक मिलता है। रोजगार सेवकों को मानदेय मनरेगा की कंटीजेंसी से भुगतान होता है किन्तु मनरेगा का धन ही शासन द्वारा निर्...