प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- कुंडा, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत संविदाकर्मियों को दो महीने से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय भुगतान में देरी होने से संविदाकर्मियों में काफी आक्रोश है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा समेत पूरे जनपद के सीएचसी-पीएचसी में एनएचएम के तहत करीब एक हजार कर्मचारी सेवारत हैं। समय से इनका मानदेय भुगतान नहीं होने से सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ता है। जिससे आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों ने बताया कि मानदेय भुगतान में देरी होने पर न केवल उनके तीज त्योहार प्रभावित होते हैं बल्कि दैनिक खर्चों, बच्चों की स्कूल फीस आदि के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ती है। कर्मियों को ड्यूटी आने जाने में भी दिक्कत होती है, मकर संक्रांति जैसे पर्व को लेकर भी कर्मी काफ...