मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- संविदा कर्मियों ने शनिवार को ऊर्जा विभाग पर मानदेय न मिलने व भुगतान में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि कई महीनों से उनका मानदेय रोककर संविदा कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। समस्या का समाधान होने तक कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है। विद्युत संविदा कर्मी संघ पश्चिम उत्तर प्रदेश के बैनर तले क्षुब्ध संविदाकर्मियों ने धरना देते हुए बताया कि ऊर्जा विभाग व कम्पनी द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। संविदाकर्मियों को कई माह से वेतन नही दिया जा रहा है। संविदा कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं पर सुनवाई नहीं होती और पूरा मानदेय जारी नहीं किया जाता, तब तक वे किसी भी तरह का कार्य नहीं करेंगे। उनका आरोप है कि ऊर्जा विभाग के अधिकारी न तो उनकी शिकायत सुन रहे हैं और न ही स...