पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- पूरनपुर। ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों को मानदेय न मिलने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने मंगलवार दोपहर ब्लॉक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने मांगो को लेकर खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों को खुली बैठक में सहभागिता के एवज में प्रतिमाह 100 रुपये मानदेय देने का शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव पंचायत राज द्वारा जारी किया गया है, लेकिन जनपद पीलीभीत के कई विकास खंडों में पिछले करीब पांच वर्षों से वार्ड सदस्यों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत सचिवों और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण शासनादेश का पालन नहीं हो रहा है, जिससे वार्ड ...