बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- खंड विकास कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं को चार महीने का मानदेय न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं ने सावित्री चौधरी के निर्देशन में धरना देकर प्रदर्शन किया तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में ताला लगा दिया। उनका आरोप है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चार-चार महीने का मानदेय रोका है। प्रदर्शन का ज्ञापन लेने के लिए नायब तहसीलदार खुशबू सिंह मौके पर पहुंची और एक सप्ताह में समस्या का निस्तारण कराने का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया। दूसरी ओर सीडीपीओ अर्चना सिंह का कहना है, कि ब्लॉक क्षेत्र में 228 आंगनबाड़ी हैं, जिसमें से 54 आंगनबाड़ियों द्वारा सरकारी योजना का कार्य नहीं किया। उन्हें छह बार नोटिस भी दिए गए। इसी कारण उनका मान...