मुरादाबाद, मई 5 -- मार्च और अप्रैल माह का वेतन न मिलने पर संविदा विद्युत कर्मचारी भड़क गए। भड़के संविदा विद्युत कर्मचारी एकत्र होकर तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि यदि उनका मानदेय नहीं मिला तो 10 मई से वह कार्य बंद कर देंगे, बाद में एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। सोमवार को बिलारी व सहसपुर सब डिवीजन के संविदा कर्मचारी तहसील पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन करके कहा कि उनका दो माह से मानदेय नहीं आया। जिसकी वजह से संविदा विद्युत कर्मी बच्चों की स्कूल आदि की फीस जमा करने में असमर्थ हो रहे हैं। संविदा विद्युत कर्मियों ने चेतावनी दी कि 9 मई तक उन्हें वेतन नहीं मिला तो 10 मई से संविदा कर्मी काम बंद करने को बाध्य होंगे। इस बीच ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनूप कुमार, कपिल, हरकिशोर, मोहम्...