मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मानदेय से वंचित पंप चालकों ने भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए तरसा दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीएचईडी ने छह प्रखंडों में नल जल योजना की जांच करायी। जांच के बाद संवेदकों ने विभाग को जो रिपोर्ट सौंपी, उससे खुलासा हुआ कि कई पंप मानदेय भुगतान को लेकर बंद हैं तो कई खराब पंप की मरम्मत जमीन विवाद के कारण नहीं हो रही है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके अनुसार पारू प्रखंड के बहदीपुर में वार्ड 13, मड़वन के झखड़ा शेख के वार्ड सात, रक्सा पंचायत के वार्ड नौ, जियन खुर्द के वार्ड 10 व कांटी प्रखंड के गोदाई फुलकाहां के वार्ड नौ में लोगों को नल जल योजना का पानी नहीं मिल रहा है। इसके कारण की तलाश की गई तो पता चला कि पंप चालक को मानदेय नहीं मिल रहा, इसके कारण...