मऊ, सितम्बर 27 -- मुहम्मदाबाद गोहना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मियों के सामने भारी मुसीबत खड़ी हो गई है। जबकि सभी प्रमुख त्योहार सामने हैं। ऐसे में संविदा कर्मियों को भारी समस्या बनी हुई है। संविदा कर्मियों ने मांग किया कि जल्द से जल्द हम लोगों का मानदेय दिलाया जाए। जिससे हम लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। कर्मियों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान इस और आकृष्ट कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...