गाजीपुर, नवम्बर 26 -- गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भोजन तैयार कर पेट भरने का काम करने वाली रसोइयों का मानदेय नियमित नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाजीपुर के 2256 बेसिक स्कूलों में कार्यरत करीब चार हजार रसोइयों के सितंबर का मानदेय नहीं मिला है। विभाग के मुताबिक बजट के अभाव में रसोइयों का मानदेय रुका हुआ है। मानदेय के भुगतान के लिए शासन को बजट लिए भेजा गया है, लेकिन अबतक ग्रांट नहीं आया है। रसोइयों ने कहा कि सम्मानजनक मानेदय नहीं मिल रहा है। महंगाई कई गुना बढ़ गई है लेकिन अब भी उन्हें केवल दो हजार रुपये पर ही रखा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने कहा कि मानदेय के लिए शासन को बजट बनाकर भेज दिया गया है। बजट मिलते ही रसोइयो के खाते में मानदेय की धनराशि भेज दी जाती है।

हिंदी हिन...