देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के आउटसोर्सिंग कर्मी गुरुवार की सुबह हड़ताल पर उतर गए। संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते मेडिकल कॉलेज में काम का ठप हो गया और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर श्वेता सिंह और सीएमएस डॉक्टर एचके मिश्रा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मियों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है। नाराज आउटसोर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से कामकाज ठप कर दिया। इसके चलते पैथोलॉजी, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत सभी जगह काम पूरी तरह से ठप हो गया। नाराज आउटसोर्सिंग कर्मी अपना मानदेय नहीं मिलने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि मानदेय नहीं...