बस्ती, अक्टूबर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। दशहरा के बाद दीपावली के भी फीकी होने के अंदेशे से नाराज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। संविदा कर्मियों के धरना-प्रदर्शन के कारण अस्पतालों व कई कार्यक्रमों का कार्य प्रभावित रहा। स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत एनएचएम ने भुगतान का नया सिस्टम लागू किया गया है। सिस्टम में खराबी के कारण जुलाई से संविदा कर्मियों के मानदेय का भुगतान प्रभावित है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम का कहना है कि जिले स्तर से मानदेय का कार्य पूरा है। अब इसे स्टेट के स्तर से आगे बढ़ना है। उम्मीद है कि जल्द ही मानदेय का भुगतान कर्मियों के खाते में पहुंच जाएगा। एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि एनएचएम के तहत एक ह...