दरभंगा, सितम्बर 29 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि सहायक प्राध्यापकों की दुर्गा पूजा इस बार फीकी रह गई। आठ माह से मासिक भुगतान लंबित रहने के कारण आर्थिक संकट झेल रहे अतिथि सहायक प्राध्यापकों में काफी आक्रोश है। भुगतान को लेकर अतिथि शिक्षकों ने विवि प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन मासिक मानदेय का भुगतान नहीं हो सका, ना ही पर्व के नाम पर अग्रिम भुगतान या कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो सकी। इनकी समस्या को लेकर जदयू के जिला प्रवक्ता डॉ. शैलेंद्र कुमार ठाकुर ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करवाने की मांग उच्च शिक्षा निदेशक से की है। इसकी प्रति मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, कुलपति एवं कुलसचिव को भी दी गई है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल सामने नह...