बक्सर, सितम्बर 26 -- हक की लड़ाई ससमय मानदेय भुगतान नहीं होने से नाराज से थे सफाईकर्मी अंबेडकर महिला छात्रावास के चारों तरफ घेराबंदी कराई जाएं बक्सर, हमारे संवाददाता। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेतृत्व में विद्यालयों में कार्यरत सफाईकर्मियों ने आक्रोश मार्च निकाला। शहर के विभिन्न मार्ग का भ्रमण करते हुए सफाईकर्मी कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे। गेट के समक्ष जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अपनी मुख्य मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। अन्यथा आंदोलन बड़ा होगा। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सफाईकर्मियों का कहना है कि पर्व त्योहार का समय नजदीक है। परंतु कार्य के बदला उन्हें उनका मानदेय नहीं मिला है। जिससे पर्व त्योहार वह खुशी से नहीं मना पायेंगे। विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों को सरकारी म...