अमरोहा, अप्रैल 8 -- होली पर मानदेय नहीं मिलने से भड़के नौगावां सादात नगर पंचायत के ठेका सफाई कर्मचारी सोमवार को काम ठप कर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों के काम बंद करने की सूचना के बीच ईद पर कस्बे में गंदगी ढेर लगने की आशंका के चलते नगर पंचायत प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।सोमवार दोपहर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने के साथ ही उनकी अन्य लंबित मांगों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है। नगर पंचायत अफसर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। गुस्साए कर्मचारियों ने मानदेय नहीं मिलने तक काम पर लौटने से इनकार कर दिया। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते कस्बे में जहां-तहां जमा गंदगी के ढेर लग गए। दुर्गंध के चलते राहगीरों, रोजेदारों व आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं नगर पंचायत प्रशासन ने जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान...