बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। मनरेगा के रोजगार सेवक सोमवार को सुबह 10 बजे से सदर ब्लॉक परिसर में धरना दिए। धरना देने का कारण पिछले छह माह से मानदेय का नहीं मिलना है। बस्ती सदर और विक्रमजोत ब्लॉक में छह माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे नाराज रोजगार सेवक जिलाध्यक्ष श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में सदर ब्लॉक पहुंचे। रोजगार सेवक सदर ब्लॉक परिसर में बीडीओ और प्रमुख कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। मांगों को लेकर नारा लगाते हुए रोजगार सेवकों ने कहा कि जब तक उनके मानदेय की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। रोजगार सेवकों ने अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष श्याम करन यादव के साथ रोहित, दुर्गेश, विशाल, बाबूलाल, परशुराम, विजय यादव, मंजू, गीता त्रिपाठी, सुनीता, नीलम, आरती देवी, ...