दुमका, मई 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ, जिला दुमका के प्रतिनिधि मंडल ने जामा के विधायक डॉ लुईस मरांडी से मुलाकात की। इस दौरान पोषण सखियों ने अपनी समस्या साझा करते हुए बताया कि उन्हें पिछले सात महीनों से मानदेय नहीं मिला है। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को मांग पत्र सौंपकर जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास, प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू और जिला अध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू शामिल थे। संघ ने विधायक से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया ताकि पोषण सखियों को उनका अधिकार मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...