वाराणसी, अक्टूबर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग में कार्यरत 121 आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों का पिछले दो महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। यह नहीं इसमें से 57 कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय में की गई कटौती का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे नाराज सर्किल-प्रथम के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कैश काउंटर बंद रखा। लगभग डेढ़ घंटे तक कैश काउंटर बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिना बिजली बिल जमा किये लौटना पड़ा। हालांकि, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से शीघ वेतन दिलाने के आश्वासन के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ने कैश काउंटर खेलकर कर कार्य शुरू किया। सर्किल प्रथम में 57 कंप्यूटर ऑपरेटर ऐसे हैं, जिन्हें अगस्त और सितंबर का वेतन नहीं मिला। इन्ही कंप्यूटर ऑपरेटर के एक महीने के मानदेय में से 300 से लेकर 700 रु...