आजमगढ़, फरवरी 22 -- मुबारकपुर,हिन्दुस्तान सवाद। मुबारकपुर नगर पालिका के संविदा और आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार करते हुए सड़क पर उतर गए। पूरे नगर में सड़क पर पड़े कूड़ा को फैला कर विरोध जताया । ईओ और नगर पालिका चेयरमैन के आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर अड़े रहे। । सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि झाड़ू,वर्दी, फावड़ा नगर पालिका की तरफ से नहीं दिया जाता है। इसकी मांग करने उन्हें काम से बैठाने की धमकी दी जाती है। पूरे साल छुट्टी भी नहीं दी जाती है। 31 दिन काम करने पर तीस दिन का वेतन दिया जाता है। एरियर भी नहीं मिलता हैं। उन्हें बिना बताए ही चार- पांच माह का मानदेय का भुगतान किए बिना ही नौकरी से निकाला जा रहा है। बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सुनील, विनोद कुमार,आशिया ने बताया कि अब तक 30 कर्मचारियों...