भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। जिला शिक्षा कार्यालय में शनिवार को काफी संख्या में टोला सेवक डीपीओ माध्यमिक शिक्षा से मिलने के लिए पहुंचे। वे लोग अपने मानदेय सहित अन्य समस्या को लेकर डीपीओ के पास पहुंचे। कुछ टोला सेवकों ने बताया कि सीएफएमएस की परेशानी के कारण उन लोगों का मानदेय नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में डीपीओ विनय कुमार ने बताया कि टोला सेवकों ने अपनी समस्याएं बताईं। उसके निदान के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही आश्वस्त किया है कि आगे समस्याएं न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...