दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका। जिला कृषक मित्र महासंघ की जिला स्तरीय बैठक आत्मा सभागार में जिला अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री शशि कुमार भगत शामिल हुए। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों सहित सैकड़ों कृषक मित्रों की उपस्थिति रही। बैठक में कृषक मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की और सरकार से जल्द से जल्द बकाया मानदेय का भुगतान करने का आग्रह किया। कृषक मित्रों ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उचित मानदेय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हर महीने प्रोत्साहन राशि के रूप में मात्र 2 हजार रुपया मिलता आ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में कृषक मित्रों ने प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत विश्वास ज...