उरई, अक्टूबर 31 -- उरई। बकाया मानदेय और अन्य मांगों को लेकर आशाओं और संगिनी का गुस्सा फूट पड़ा। सीएमओ कार्यालय का घेराव कर हंगामा और नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए आशाओं ने आक्रोश जाहिर किया। वहीं सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी कर रही आशाओं को डीपीएम ने ज्ञापन लेने के बाद समझा बुझा कर शांत किया। मांगे पूरी न होने पर एक नवंबर को आज सीएचसी, पीएचसी में कार्य बहिष्कार की आशाओं ने चेतावनी दी है। आशा वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष राजकुमारी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एक सैकड़ा से अधिक आशाओं और संगिनी ने सीएमओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। आशा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि हमारे लंबित भुगतान को शीघ्र कराया जाए। इसके साथ ही नियमित मानदेय और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। आशा और आशा संगिनी को जो मोबाइल दिए गए थे वह पूर्ण रूप से खराब हो गए हैं, जिससे का...