मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर। मानदेय न मिलने से परेशान हाल जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में आउट सोर्सिंग के तहत कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सभाकर आउट सोर्सिंग कर्मियों ने कार्यदायी संस्था पर शोषण का आरोप लगाया। कहा कि किसी को 8,किसी 10 को किसी को 11 महा से मानदेय एक अधेला भी नहीं मिला। यही नहीं यह भी आरोप लगाया कि 1138 रुपये प्रति माह मानदेय तय है। कार्यदायी संस्था कुल नौ रुपये मिलने चाहिए, लेकिन आठ हजार 38 रुपये ही भुगतान किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा इससे पहले आउटसोर्स कर्मियों ने कई बार मुख्य विकास अधिकारी, जिला अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित आवेदन भेज कर अपना मानदेय प्रदान करने की मांग की, लेकिन उनके हर प्रयास नक्कर खाने में तूती बनकर रह...