जमुई, सितम्बर 24 -- सोनो । निज संवाददाता गांव मुहल्ले को स्वक्ष व बनाये रखने में अपनी महत्ती भूमिका निर्वाहन करने बाले स्वक्षता कर्मी का दुर्गा पूजा आर्थिक अभाव के फीका गुजरेगा इन स्वक्षता कर्मियों को वित्तिय वर्ष 2022-23 का बकाया मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। सूर्योदय के साथ ही घर घर कूड़ा संग्रह करने बाले स्वक्षता कर्मियों का परिवार का पूजा इस बार भी फीका ही गुजरेगा। यह दर्द मंगलवार को सफाई अभियान के दौरान स्वक्षता कर्मियों ने बयां की। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्त्रम के तहत मंगलवार को सोनो में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। दुर्गा मंदिर से लेकर सोनो चौक तक चले इस अभियान में स्वच्छता कर्मियों ने एकजुट होकर सड़कों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की।अभियान में शामिल कर्मियों ने कहा कि त्योहार के मौके पर वे पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं,...