चतरा, मई 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। मानदेय की मांग को लेकर फिल्टर प्लांट हेरू डैम और पानी टंकी में कार्यरत कर्मी 12 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। कर्मियों ने बताया कि उन्हें छह माह से मानदेय नहीं मिला है। कर्मियों ने बताया कि इस बाबत पहले ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया जा चुका है। बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आवेदन में कहा गया है कि फिल्टर प्लांट में नौ कर्मी और टंकी पर तीन कर्मी कार्यरत हैं। सभी का मानदेय पिछले छह माह से बकाया है। इनमें पुराना संवेदक अरुण सिंह से दो माह एवं नया संवेदक से चार माह का मानदेय नहीं मिला है। जिसके कारण हमलोगों की आर्थिक स्थिति खराब है। कोई भी दुकानदार उधार समान देने को तैयार नहीं हैं। जब तक पूरा मानदेय नहीं मिल जाता है, तब तक हड़ताल पर रहेंगे। आवेदन में छोटू बाड़ा, ...