देवघर, मई 30 -- सारठ,प्रतिनिधि। मानदेय व लंबित प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर प्रखंड के सभी कृषक मित्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा किया है। इसको लेकर गुरुवार को कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश सिंह ने लिखित आवेदन देकर बीडीओ को कृषक मित्रों के हड़ताल में होने की जानकारी दी। इस बाबत उन्होंने कहा कि कृषक मित्र लगभग 15 वर्षों से कृषि संबंधित विभिन्न कार्यों का संपादन जमीन स्तर पर कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन राशि के नाम पर महज 1 हजार रुपए दिया जा रहा है। जिससे उनके आने जाने व कागज, कलम, मोबाइल का खर्च भी पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषक मित्रों को सरकार द्वारा कई बार प्रोत्साहन राशि देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक उनलोगों को सम्मान जनक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली। साथ ही सरकार द्वारा ...