गंगापार, जनवरी 2 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना परिसर में शुक्रवार को मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही कार्यकत्रियों ने बताया कि उन्हें मानदेय के बजाय कमीशन पर रखा गया है, जिसका भुगतान पिछले छह माह से नहीं किया गया है। इससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होते हुए भी उनसे गर्भावस्था देखभाल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन परामर्श, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी सहित कई कार्य कराए जाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने जोखिम उठाकर जिम्मेदारी निभाई, लेकिन आज तक नियमित मानदेय नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...