उन्नाव, अक्टूबर 18 -- उन्नाव। कुछ हजार के मानदेय पर नौकरी कर रहे शिक्षामित्र, अनुदेशक और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की दीवाली इस बार कुछ खास नहीं रहेगी। जिम्मेदारों की अनदेखी से उनकी दिवाली पर आर्थिट संकट बन गया है। त्योहार की खुशियों वह बिन पैसे कैसे अपने परिवार के साथ साझा करें इसको लेकर उनकी चिंताए बढ़ गई है। जिले में बेसिक से 327 और सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2500 शिक्षामित्रों की तैनाती है। इसमें 327 बेसिक को छोड़कर बाकी दूसरे सभी शिक्षामित्रों, पांच सौं अनुदेशक, छह हजार रसोईयां और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिलाकर करीब 3200 को मानदेय के लाभ से वंचित कर दिया गया है। ऐसे में विभाग की अनदेखी से इनकी दीवाली पर फिलहाल खुशी के उजियारे की जगह अंधेरा बन गया है। क्योंकि सभी शिक्षक कर्मचारियों का इतना ज्यादा मानदेय नहीं है कि वह दूसरे माह में इसे ब...