बागेश्वर, जून 5 -- गरुड़। चार विद्युत संविदा कर्मियों को मानदेय का भुगतान न होने से संविदा कर्मियों में रोष है। विद्युत संविदा श्रमिक संघ ने तत्काल भुगतान किए जाने की मांग को लेकर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा है। अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में विद्युत संविदा श्रमिक संघ ने कहा है कि सब स्टेशन डंगोली में कार्यरत एक लाइनमैन व तीन मीटर रीडरों को दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि अधिकृत ठेकेदार कौन है। किससे शिकायत की जाए। बीमा भी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने मानदेय दिए जाने और स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में विद्युत संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार, उपाध्यक्ष प्रकाश खुल्बे...