बुलंदशहर, अगस्त 12 -- ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक बनने के लिए जिन युवाओं ने कड़े जतन कर नौकरी पाई अब उनका इस नौकरी से मोह भंग होने लगा है। कम मानदेय को लेकर जिले में 124 ग्राम पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया है। विभाग द्वारा इनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है। शासन के आदेश के बाद अब इन रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी है। जिस आरक्षण का प्रधान होगा उसी आरक्षण का पंचायत सहायक गांवों में रखा जाएगा। पंचायत सहायकों के इस्तीफे के बाद गांवों में होने वाले ऑनलाइन कार्य भी ठप हैं। ग्राम पंचायतों में चुनाव के बाद शासन ने पंचायतों में पंचायत सहायक रखने के आदेश दिए थे। पंचायत राज विभाग ने भी आरक्षण और शैक्षिणक योग्यता के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया और इन्हें नौकरी दी। मगर छह हजार रुपये मानदेय होने के कारण पंचायत सहायक कार्य करने के लिए तैयार न...