संतकबीरनगर, अगस्त 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। रविवार को बिजली संविदा मजदूर संघ के बैनर तले जिले के बिजली कर्मियों ने बगहिया स्थित पावरहाऊस पर बैठक आयोजित की । इस दौरान सभी ने कहा कि हम लोग दिन रात्रि एक कर लोगों को बिजली उपलब्ध करवाते हैं लेकिन जब कंपनी के द्वारा मानदेय देने की बात आती है तो हर माह कटौती करके भेजा जा रहा है। यदि सभी लोगों के कटौती धनराशि जल्द खाते में नही भेजी गई तो कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष विजयनंदन ने बताया कि एसएमएस कंपनी के द्वारा हम लोगों को कार्य करने के लिए रखा गया है । हम सभी के अनुबंध में जो मानदेय दिखाया गया था वह भी नही दिया जा रहा है । इतना ही नही हर माह कार्य करने के बाद भी गैरहाजिर कर दिया जा रहा है। जिससे कि कंपनी के द्वारा मानदेय में कटौती की जा रही है। विगत तीन माह से ऐसा ही किया...