हरिद्वार, सितम्बर 26 -- उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को हरिद्वार में प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री की अध्यक्षता व प्रदेश महामंत्री ममता बादल के संचालन में मायापुर स्थित पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समय पर मानदेय न मिलने, मानदेय वृद्धि न होने, सुपरवाइजर पदों पर विज्ञप्ति न निकलने, फेस कैप्चर की दिक्कतों और भवन किराया व प्रोत्साहन राशि न मिलने जैसी समस्याओं को लेकर खुलकर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई महीनों से मानदेय का भुगतान अनियमित है, जबकि ऑनलाइन कार्य के लिए रिचार्ज जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...