लखीमपुरखीरी, मई 6 -- लखीमपुर। नगर पालिका परिषद लखीमपुर के प्रांगण में जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय धरना जारी है। इस धरने में नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासद, ग्राम पंचायत सदस्य तथा बीडीसी प्रतिनिधि शामिल हैं। उनकी मांग है कि उन्हें भी सांसदों और विधायकों की तरह मानदेय, पेंशन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं। धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासदों को प्रतिमाह 25 हजार रुपए मानदेय दिया जाए, जबकि पूर्व सभासदों को दस हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाए। इसी तरह ग्राम पंचायत और बीडीसी सदस्यों को 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय तथा पूर्व सदस्यों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाए। साथ ही आकस्मिक स्थिति में जनप्रतिनिधि के परिवार को बीस लाख की सहायता राशि प्रदान करने की भी मांग रखी गई। सभासदों का कहना है कि...