नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा कंपनी क्वेस्ट ग्लोबल सर्विसेज में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 'ग्रीन चैनल रूट' का गलत इस्तेमाल करने पर कार्लाइल और बेक्वेस्ट पर कुल चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ग्रीन चैनल रूट भारत में अधिग्रहण एवं विलय के लिए विभिन्न नियामकीय मंजूरी हासिल करने की 'फास्ट-ट्रैक' प्रणाली है। सीसीआई ने 26 जून को पारित आदेश में कहा कि उसने पाया कि कार्लाइल और बेक्वेस्ट का 'गठबंधन, संयोजन विनियमों की अनुसूची-3 के तहत निर्धारित 'ग्रीन चैनल' के मानदंडों को पूरा नहीं करता था। सीसीआई ने कहा कि अक्टूबर, 2023 में उसे कार्लाइल की सहयोगी सीए प्लूम इन्वेस्टमेंट्स और बेक्वेस्ट इंक को 'ग्रीन चैनल रूट' के तहत संयुक्त रूप से एक नोटिस मिला, जिसमें क्वेस्ट ग्लोबल सर्विसेज में 23.6 प्रतिशत इ...