गिरडीह, जून 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के ग्राम पंचायत मानजोरी मे चार दिनों से बिजली नहीं है। बिजली के अभाव में बड़ी अबादी प्रभावित हो रही है। बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की गई है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। आक्रोशित लोग बिजली ट्रांसफार्मर के पास शनिवार को उग्र प्रदर्शन किया और अविलंब जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे ग्राम पंचायत मानजोरी अंधकार में डूबा हुआ है। बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई सहित घरेलू कामकाज पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। सूचना के बाद भी बिजली विभाग जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदल रहा है। जिससे आक्रोशित लोगों ने जले हुए ट्रांसफार्मर के पास उसे बदलने की मांग को...